Site icon Pratibimb News

Vastu shastra: ऐसा रखें घर की दीवारों और पर्दों के रंग, घर में रहेगी सुख-शांति

Vastu shastra

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। आज के समय में हर व्यक्ति अपने घर को खूबसूरत बनाना चाहता है. जिसके लिए वो दिन रात मेहनत करता है. लेकिन घर में सुख-शांति से रह नहीं पता. इसके पिछे का कारण है घर में होने वाला वास्तु दोष (Vastu shastra) . घर आप कितना भी सुंदर बनवा लें पर वास्तुदोषों को दूर नहीं किया तो कई दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. भारतीय वास्तुशास्त्र (Vastu shastra) के अनुसार इन वास्तुदोषों को दूर या कम करने के लिए घर की आंतरिक सज्जा विशेष मददगार होती हैं. निस्संदेह घर के इंटीरियर डेकोरेशन में दीवारों के रंग और पर्दों की महत्वपूर्ण भूमिका है. जिसका चयन हमे सोच समझ कर करना चाहिए. आइएं हम आपको बताते हैं कि कैसे घर में साज सजावट का ध्यान रखा जाना चाहिए.

ये भी पढ़ें Vastu shastra: घर के अदंर शाम के समय भूलकर भी न करें ये 5 काम

इसलिए घर की दीवारों और पर्दों के रंग का सही चुनाव करना चाहिए ताकि सकारात्मक ऊर्जा और समृद्धि में वृद्धि हो. अलग-अलग रंग के पर्दे घर को न केवल खूबसूरत बनाते हैं, बल्कि घर में पॉजिटिव एनर्जी बनाए रखने में सहायक होते हैं.

ये भी पढ़ें Vastu shastra: इन 5 गलतियों की वजह से घर में हो सकती है अर्थिक तंगी, रखें ध्यान

ये भी पढ़ें Vastu shastra: अनहोनी होने से पहले मिलते हैं ये संकेत, हो जाए सावधान

Exit mobile version