Site icon Pratibimb News

श्रमिकों पर योगी सरकार मेहरबान, अब होम क्वारंटीन के दौरान श्रमिकों को 1 हज़ार का भरण-पोषण भत्ता दिया जाएगा

नई दिल्ली/ दिक्षा कुलश्रेष्ठ। कोरोना के इस महामारी के संकट के बीच यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi adityanath) ने श्रमिकों की आर्थिक मदद के लिए एक बड़ा ऐलान किया
है योगी ने कहा कि राशन से वंचित निराश्रित व्यक्ती को खाद्यान्न के लिए 1000 रूपए की आर्थिक सहायता उपलब्ध कराई जाएगी और साथ ही कहा कि ऐसे लोगों के राशन कार्ड भी बनाए जाएं जिससे उन्हें नियमित तौर पर राशन मिलता रहे और किसी भी हालत में प्रदेश में कोई भी भूखा ना रहें.

इसी क्रम में मुख्यमंत्री ने अपने आवास पर टीम 11 के अधिकारियों के साथ बैठक की और इस बैठक में लॉकडाउन की समीक्षा करते हुए यह निर्देश भी देते हुए ये कहा कि गम्भीर रूप से बीमार श्रमिकों के पास आयुष्मान भारत योजना एवं मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड नहीं हैं, तो उन व्यक्तियों को तत्कालीन मदद के तौर पर दो हजार रूपए दिए जाएं और और साथ ही ऐसे
निराश्रितों के लिए अच्छे से अच्छे उपचार की व्यवस्था भी की जाए ये भी निर्देश दिए कि किसी निराश्रित व्यक्ति की मृत्यु होने पर उसके परिवार को अन्तिम संस्कार के लिए पांच हज़ार रूपये की मदद की जाए.

साथ ही ये निर्देश दिए कि होम क्वारंटाइन के दौरान श्रमिकों और जरूरतमंद लोगों को एक हजार रूपए दे कर उन जरूरतमंदों की मदद की जाए समस्त जिलाधिकारी तथा मुख्यचिकित्सा अधिकारी नियमित तौर पर निरीक्षण करते हुए ये सुनिश्र्चत करें कि सभी कोविड अस्पताल सुचारू रूप से सुरक्षित हो.

योगी आदित्यनाथ ने ये भी कहा कि कोरोना से संक्रमित व्यक्ति हर हाल में कोविड अस्पताल में
ही रहे और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने कहा कि खाद्यन्न वितरण अभियान का अगला चरण 01 जून 2020 से प्रारम्भ हो रहा है इस अभियान को सही ढंग से करने के सभी व्यवस्थाएं समय से पूरी कर ली जाएं.

साथ ही खाद्यन्न वितरण के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पूरी तरीके से पालन किया जाए और यह भी कहा कि यह भी सुनिश्र्चित किया जाए कि किसी भी प्रकार की व्यवस्था में कोई रूकावट ना हो
वहीं सीएम योगी आदित्यनाथ (CM Yogi Adityanath) ने गौ-आश्रम स्थलों के लिए 3,133 भूसा बैंक की स्थापना करने के भी आदेश दिए और कहा कि भूसा बैंक की स्थापना के कार्य को जल्द से जल्द पूरा कराया जाए.

वहीं योगी ने ये भी कहा कि टिड्डी के समूह के प्रकोप को रोकने के लिए कीटनाशक रसायनों के
सुव्यवस्थित ढंग से छिड़काव की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए मुख्यमंत्री योगी (CM Yogi Adityanath) ने ये भी कहा की बरसात का मौसम शुरू होने से पहले ही तालाबों से मिट्टी की खुदाई का कार्य शुरू कराया जाए और इस काम में मनरेगा श्रमिकों की मदद ली जाए और तालाबों से निकलने वाली मिट्टी माटी के पद्रार्थ बनाने के लिए कुम्हारों को ये मिट्टी नि:शुल्क प्रदान कराई जाए और साथ ही ये निर्देश भी दिए कि अभी से वृक्षारोपण अभियान में रोपित होने वाले
पौधों के लिए गड्डे खोदने का कार्य भी शुरू किया जाए.

Exit mobile version