Site icon Pratibimb News

सनस्क्रीन लगाने से मिलते हैं ये फायदे, त्वचा पर नहीं पड़ता बुरा असर

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। गर्मी के मौसम में चेहरे की त्वचा को सूर्य की अल्ट्रावायलेट किरणों से बचाने में सनस्क्रीन काफी मदद करती है, लेकिन इसका मतलब ये नहीं कि धूप में निकलने पर ही सनस्क्रीन का इस्तेमाल किया जाना चाहिए. घर से बाहर निकलने से 15 मिनट पहले सनस्क्रीन लगाना ज़रूरी होता है, लेकिन घर के अंदर भी सूरज की किरणें आपकी त्वचा को नुकसान पहुंचा सकती हैं.

ये भी पढ़ें ये 3 ब्यूटी टिप्स बना देंगी आपको खुबसुरत और जवां, आज ही अपनाएं

स्किन विशेषज्ञों का भी कहना है कि घर के अंदर रहने पर भी चेहरे पर सनस्क्रीन लगाना बहुत ज़रूरी है. आज के ज़माने में हम तमाम तरह के प्रोड्क्टस से घिरे रहते हैं. जिसका हमारी स्किन पर बूरा प्रभाव पड़ता है. इनके प्रभाव को कम करने के लिए हमे अपनी स्किन कैयर करनी चहिए. अगर समय रहते ऐसा नहीं किया गया तो इससे समय से पहले चेहरे पर बढ़ती उम्र के प्रभाव देखे जा सकते हैं. जिसमें झुर्रियां, स्किन का ढीला पड़ना और हाइपरपिगमेंटेशन की समस्या आम है.

ये भी पढ़ें इस गर्मी में फेस पर लाएं एक दिन में निखार,आलू को करें ऐसे इस्तेमाल

इससे ये साफ है कि घर से बाहर हो या घर के अंदर, दोनों ही स्थिति में स्किन की देखभाल ज़रूरी है. इस दुष्प्रभाव को कुछ हद तक सीमित रखने के लिए घर के अंदर रहने पर भी चेहरे पर सनस्क्रीन लगाए.

ये भी पढ़ें ऑयली स्किन वाले करें ऐलोवेरा का ऐसे इस्तेमाल, कुछ ही दिनों में पाएं बेदाग त्वचा

Exit mobile version