Site icon Pratibimb News

अगर 25 मई से हवाई यात्रा करना चाहतें हैं तो इन बातों का रखें खास ध्यान

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। सरकार ने 25 मई से घरेलू उड़ानों को मंजूरी दे दी है, नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry of Civil Aviation) ने घरेलू यात्रियों के लिए सामान्य निर्देश जारी किए है, सिर्फ उन यात्रियों को प्रवेश करने की अुनमति दी जाएगी जिनके पास पु​ष्ट वेब चेक-इन होंगे, इसी के साथ यात्रियों को फेस मास्क पहनना आवश्यक होगा, केवल एक चेक-इन बैग की अनुमति होगी. बता दें कि सरकार रेलवे के बाद अब हवाई सेवा शुरु करने का ऐलान कर दिया है.

साथ ही नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने बताया कि यात्रियों को उड़ान के दौरान विमान के अंदर खाने की चीजों का सेवन करने की अनुमति नहीं होगी, विमान में कोई कागज या पत्रिका उपलब्ध नहीं होगी।

देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के चलते सरकार ने हवाई सेवा पर पिछले दो महीनों से प्रतिबंध लगया हुआ था. लेकिन लॉकडान के चौथे चरण (lockdown 4.0) में सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को पटरी पर लाने के लिए घरेलू उड़ानों को मंजूरी दे दी है.

Exit mobile version