कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच मिली एक खुशखबरी, रिकवरी रेट 60% तक पहुंचा

0
203
coronavirus in india
coronavirus in india

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। महाराष्ट्र के बाद अब देश की राजधानी दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना मरीज पाए गए, दिल्ली के अंदर अभी 77,000 से ज्यादा लोग कोरोना वायरस से संक्रमित हैं वहीं कई ऐसे भी लोग हैं जिनका अभी कोरोना टेस्ट ही नहीं हुआ पर तब भी सरकार अपनी पूरी ताकत के साथ ज्यादा से ज्यादा कोरोना टेस्ट कराने में लगी हुई है. आपको बता दें कि शुक्रवार को दिल्ली में सबसे ज्यादा कोरोना टेस्ट हुए जिनमें से 3460 मरीज कोरोना पोजिटिव निकले. आंकड़ों के अनुसार कोरोना पोजिटिव निकलने वाले 17% हैं वहीं रिकवरी रेट 60% बताया जा रहा है. यह आंकड़ा मन को थोड़ा धीरज बंधाने वाला है.

ये भी पढ़ें दिल्ली में शुरू हुआ 10,000 बेड वाला Covid-19 का स्पेशल सेंटर

कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते सरकार ने डॉ वी के की सिफारिशों को ध्यान में रखते हुए दिल्ली कोविड रिस्पांस प्लैन तैयार किया है जिसमें तय समय सीमा के भीतर 262 कंटेंनमेंट जोन के लिए आगे की रणनीति बनाई जाएगी. इसके तहत 26 जून तक दिल्ली के सभी कंटेंनमेंट जोन को रीएनलाइज किया जाएगा और 30 जून तक प्रत्येक घर में स्क्रीनिंग होगी. यह प्रक्रिया 3 जुलाई तक खत्म होने का अनुमान लगाया जा रहा है. इस अभियान के नतीजे 10 जुलाई तक जनता के सामने होंगे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here