चीन से तनातनी के बीच, वैश्विक स्तर पर मिली बड़ी सफलता, जाने अब क्या हुआ

0
254
pratibimb news
pratibimb news

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। लगातार चीन से तनातनी के बीच, अब वैश्वीक स्तर पर भारत को बड़ी सफलता मिली है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत की स्थाई सीट के लिए पांच में से चार देशों का समर्थन मिला है, सरकार की ओर से जारी बयान में कहा गया कि संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के पांच स्थायी सदस्यों में से चार ने वैश्विक निकाय में स्थायी सीट के लिए भारत की उम्मीदवारी के लिए समर्थन दिया है, आपको बताते चलें कि इन पांच देशों में अमेरिका, रूस, फ्रांस, ब्रिटेन और चीन शामिल हैं, इनमें से अमेरिका, रूस, ब्रिटेन और फ्रांस ने भारत के लिए स्थाई सदस्यता की उम्मीदवारी का समर्थन किया है, लेकिन चीन हमेशा भारत की स्थाई सीट का विरोध करता आया है.

ये भी पढ़ें उत्तरप्रदेश से आई डराने वाली ख़बर, फैल रहा बुखार अब तक 12 की मौत 400 से ज्यादा मामले

मालूम हो कि हाल में ही भारत दो साल के लिए यूएनएससी में अस्थायी सदस्य बना है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (UNSC) का 8वीं बार अस्थाई सदस्य चुना गया है, इसमें 192 वोटों में से भारत के पक्ष में 184 वोट पड़े थे, भारत को भारी समर्थन देते हुए 2021-22 तक के लिए UNSC का अस्थाई सदस्य चुना है.

ये भी पढ़ें रेलवे आज से चलाएगा 20 जोड़ी क्लोन ट्रेने, यहां जाने पूरी डिटेल

UN का मुख्य कार्य विश्वभर में शांति और सुरक्षा सुनिश्चित करना है, इसकी अन्य जिम्मेदारियों में दुनियाभर के देशो में शांति मिशन भी भेजना है, संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद के स्थायी सदस्यों को P5 के नाम से भी जाना जाता है, जिनमें पांच निम्नलिखित सरकारें शामिल हैं, जिनमें संयुक्त राज्य अमेरिका, चीन, फ्रांस, रूस, ब्रिटेन है.

ये भी पढ़ें बड़ी खबर : 2000 के नोट को लेकर सरकार ने अहम जानकारी दी है, जरूर पढ़ें

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here