असम बोर्ड (AHSEC) ने 12वी कक्षा का जारी किया रिजल्ट

0
147
exam pratibimb news
exam pratibimb news

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार आज असम बोर्ड (AHSEC) ने 12वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं. असम हायर सेकंडरी एजुकेशन काउंसिल यानी ( Assam Higher Secondary Education Council) ने आज सुबह 9 बजे12वीं के रिजल्ट वेबसाइट पर डाल दिए. सभी छात्र और छात्राएं असम बोर्ड की ऑफिसियल वेबसाइट ahsec.nic.in पर लाॅग इन करें और अपना अपना रिजल्ट डाउनलोड कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें पतंजलि की कोरोनिल दवाई की बिक्री पर राजस्थान के बाद अब महाराष्ट्र में भी रोक

आपको बताते चलें कि असम बोर्ड (AHSEC) ने जून के पहले सप्ताह की 6 तारीख को 10वीं कक्षा के परिणाम घोषित कर दिए थे. वहीं 12वीं के रिजल्ट के जारी होने की जानकारी अध्यक्ष दयानंद बोरगोहिन ने दी. इस बार असम बोर्ड की12वीं की परीक्षा में दो लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे, जिनकों पिछले कई दिनों से अपने रिजल्ट का इंतजार था और अब यह इंतजार पूरी तरह से खत्म हो चुका है‌‌. बता दें, असम HSSLC परीक्षा 12 फरवरी से 14 मार्च तक 772 परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी.

ये भी पढ़ें लगातार 19वें दिन भी बढ़े पेट्रोल – डीजल के दाम, अखिलेश ने सरकार पर साधा निशाना

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here