यूपी में सीएम योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए

0
184
सीएम योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। उत्तर प्रदेश में कोरोना की रफ्तार तेज हो रही है, इस बारे में यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि, कल प्रदेश में 106962 सैंपल्स की जांच की गई है, अब तक किसी भी प्रदेश में एक दिन में इतने टेस्ट नहीं किए गए हैं, प्रदेश में पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज किए लोगों की संख्या 42,833 हो गई है, अब तक 1456 संक्रमित लोगों की मृत्यु हुई है.

राहुल गांधी के बयान पर भाजपा ने किया पटलवार कहा- राहुल गांधी ने हमारी सेना का अपमान किया है

अमित मोहन प्रसाद ने बताया, प्रदेश में अब तक कुल 19,41,259 सैंपल्स की जांच की गई है, कल 5 सैंपल के 3803 पूल लगाए गए, जिसमें से 599 में पॉजिटिविटी देखी गई, 10 सैंपल के 270 पूल लगाए गए, जिसमें से 30 में पॉजिटिविटी देखी गई. कल 50000 से ज्यादा एंटीजन टेस्ट किए गए, RTPCR और True Net सबको मिलाकर कल 1 लाख से ज्यादा टेस्ट किए गए.

NHAI ने अयोध्या के सौंदर्यीकरण के लिए दिए 55 करोड़ों रुपए

यूपी के अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य ने बताया, प्रदेश में होम आइसोलेशन की सुविधा प्रारंभ हो गई है, अब तक 3738 लोग होम आइसोलेशन में हैं, अब तक सर्विलांस से 36421 इलाकों में 1,38,07,273 घरों का सर्विलांस किया गया है, जिसमें 7,73,00,206 लोग रहते हैं.

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया रोजगार पोर्टल, एक क्लिक में देखें

उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी ने बताया, मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने टेस्टिंग की क्षमता में लगातार बढ़ोतरी के आदेश दिए हैं, उन्होंने कहा है कि 25 लाख से अधिक जनसंख्या के जनपद हैं वहां प्रतिदिन 1500 से अधिक एंटीजन टेस्टिंग हो और 25 लाख से कम जनसंख्या वाले जनपदों में प्रतिदिन 1000 से अधिक टेस्टिंग हो, इसी के साथ प्रतिदिन 35000 से ज्यादा RTPCR टेस्ट करने का आदेश दिया है, इसी प्रकार True Net से प्रतिदिन 2500 से ज्यादा टेस्ट करने का आदेश दिया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here