क्या भारत में अपने चरम पर पहुंचा कोरोना, एक दिन में आए 64 हज़ार से ज्यादा मामले

0
427
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना अब अपने चरम पर पहुंचता दिख रहा है, हर दिन हज़ारों केस हमारे सामने आ रहे हैं. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 64,399 मामले सामने आए, 861 मौतें हुईं. यह आकंड़ें डराने वाले हैं, ऐसे ही हज़ारों केस का एक दिन में आना वह दिन दूर नहीं जब भारत विश्व में नंबर एक पर होगा.

सुशांत केस में एक और खुलासा, सुशांत को ब्लाक कर उनके दोस्त से बात करती थी रिया चक्रवर्ती

देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 21,53,011 है, जिसमें 6,28,747 सक्रिय मामले, 14,80,885 ठीक हुए मामले और 43,379 मौतें शामिल हैं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 64 हज़ार मामले आए हैं एक दिन पहले यानि 8 अगस्त को कोरोना के पूरे देश से 62 हज़ार से ज्यादा मामले आए थे, ऐसे कोरोना का ग्राफ हर दिन बढ़ रहा है, जो चिंता का विषय है हालांकि देश भर में अबतक कोरोना से लगभग 14 लाख से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं.

अभिषेक बच्चन की कोरोना रिपोर्ट आई नेगेटिव, खुद ट्वीट कर दी जानकारी

अगर टेस्टिंग की बात की जाए तो भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक भारत में कोरोना के कल (8 अगस्त) तक कुल 2,41,06,535 टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,19,364 टेस्ट कल किए गए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here