दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 613 नए कोरोना मामले और 26 मौतें हुई

0
215
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। Corona Virus : दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने बताया है कि, दिल्ली में कुल पॉजिटिव केसों की संख्या 1,31,219 हो गई है, दिल्ली में 1807 लोग कल रिकवर हुए थे, अब तक एक्टिव केस 11,904 हैं, इनमें से 2856 लोग अस्पताल में एडमिट हैं जो कोरोना बेड का 18% है.

सीएम केजरीवाल ने लॉन्च किया रोजगार पोर्टल, एक क्लिक में देखें

गौरतलब है कि दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 613 नए कोरोना मामले और 26 मौतें हुई हैं और 1497 लोग ठीक हुए हैं, अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,31,219 हो गई है जिसमें 1,16,372 ठीक हुए मामले और 3853 मौतें शामिल हैं. दिल्ली सरकार के मुताबिक, आज 3821 RTPCR / CBNAAT / ट्रूनाट (TrueNat) टेस्ट और 7685 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए हैं, अब तक कुल 9,58,283 टेस्ट किए गए हैं.

BPCL ने निजीकरण से पहले कर्मचारियों को VRS का दिया ऑफर

दिल्ली में पानी सप्लाई को लेकर सत्येंद्र जैन ने कहा, हरियाणा की तरफ से प्रदूषित पानी छोड़ा जा रहा है, इंडस्ट्रियल कचरा होने की वजह से उसमें अमोनिया अधिक है, .88ppm के करीब अमोनिया होना चाहिए जो 2ppm के करीब है, इसकी वजह से वाटर ट्रीटमेंट प्लांट प्रभावित हुए हैं और पानी की सप्लाई 25% कम हुई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here