कोरोना संक्रमितों के हिसाब से भारत दुनिया का तीसरा सबसे प्रभावित देश

0
218
भारत में कोरोना
भारत में कोरोना वायरस

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं, स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना के सर्वाधिक 47,704 मामले और 654 मौतें हुईं, अब कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 14,83,157 हो गई है जिसमें 4,96,988 सक्रिय मामले, 9,52,744 ठीक हुए मामले और 33,425 मौतें शामिल हैं. वहीं भारत सरकार के आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना मरीज़ों की रिकवरी रेट बढ़कर 64.23% हो गई है, अब रिकवरी / मृत्यु अनुपात 96.6%: 3.4% है.

बालोंं की समस्या से हैं परेशान तो करें ये उचूक उपाय, इस्तेमाल करने का तरीका सीखें

भारत में कोरोना संक्रमण रूकने का नाम नहीं ले रहा है, भारत में हर दिन काफी मात्रा मे केस आ रहे हैं, भारत में अब कोरोना के कुल मामलों की संख्या, करीब 15 लाख पहुंचने वाली है, लेकिन देशभर में अबतक कोरोना से 9 लाख 52 हज़ार के करीब लोग ठीक हो चुके हैं, भारत में अब कोरोना से सक्रिय मामलों की कुल संख्या करीब 5 लाख है.

आपको बता दें हर दिन कोरोना के हज़ारों केस सामने आ रहे हैं पिछले 24 घंटों में कोरोना के 47 हज़ार से ज्यादा मामले आए और 654 मौतें हुई.

सनस्क्रीन लगाने से मिलते हैं ये फायदे, त्वचा पर नहीं पड़ता बुरा असर

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक, लगातार दो दिनों में एक ही दिन में 5 लाख से अधिक कोरोना टेस्ट किया गया, 26 जुलाई को, भारत ने कुल 5,15,000 सैंपलों का टेस्ट किया और 27 जुलाई को कुल 5,28,000 सैंपलों का टेस्ट किया गया.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here