CoronaVirus Update : जानिए 15 राज्यों में कोरोना वायरस का हाल, कहा कितने मामले

0
242

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना (CoronaVirus) मामलों में 6977 मरीजों की सबसे ज़्यादा बढ़त हुई है और 154 मौतें हुईं, देश में अब कुल मामलों की संख्या 1,38,845 हो गई है, इसमें 77103 सक्रिय मामले, 57720 ठीक हो चुके मामले और 4021 मौतें शामिल हैं.

उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 273 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, सक्रिय मामलों की संख्या 2606 है, ठीक होकर डिस्चार्ज किए गए लोगों की संख्या 3581 है.

महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में आज कोरोना (CoronaVirus) के 2436 नए मामले दर्ज किए गए. आज 60 नई मौतें हुई और 1186 डिस्चार्ज भी हुए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 52667 हो गई, जिसमें 1695 मौतें और 15,786 डिस्चार्ज शामिल हैं.

हरियाणा

हरियाणा में आज 29 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 1213 हो गई है.

ये भी पढ़ें इन चीजों का करें सेवन, नहीं होगा कोरोना वायरस

चंडीगढ़

चंडीगढ़ में आज 28 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं और 1 मौत हुई है, चंडीगढ़ में कुल मामलों की संख्या अब 266 है और मरने वालों की संख्या 4 है.

झारखंड

झारखंड में 11 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले दर्ज किए गए, कुल मामलों की संख्या 403 हो गई है.

गुजरात

पिछले 24 घंटों में गुजरात में 405 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं. कुल मामले बढ़कर 14,468 हो गए, जिनमें 6636 ठीक हुए मामले और 888 मौतें शामिल हैं.

पश्चिम बंगाल

पश्चिम बंगाल में आज 149 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 3,816 है.

पंजाब

पंजाब में आज 21 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, मामलों की कुल संख्या 2081 हो गई है, राज्य में अब 128 सक्रिय मामले हैं.

कर्नाटक

कर्नाटक में 93 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले मिले हैं और 2 मौतें हुई हैं, कुल मामलों की संख्या 2182 हो गई है, मौतों की संख्या 44 है, सक्रिय मामलों की संख्या 1431 है.

केरल

केरल में आज 49 नए कोरोना (CoronaVirus) पॉजिटिव मामले मिले हैं, राज्य में कोरोना सक्रिय मामलों की संख्या बढ़कर 359 हो गई.

उत्तराखंड

उत्तराखंड में आज 15 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले पाए गए, राज्य में कुल मामलों की संख्या बढ़कर 332 हो गई, जिसमें 58 ठीक हो चुके मामले और 4 मौतें शामिल हैं.

राजस्थान

राजस्थान में आज 145 नए कोरोना (CoronaVirus) मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 7173 हो गई है, मृत्यु का आंकड़ा 163 है. राज्य में अब 3150 सक्रिय मामले हैं.

ये भी पढ़ें भारत में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से बढ़त देखिए कितनी हुई मरीजों की संख्या

दिल्ली

दिल्ली में अब कोरोना (CoronaVirus) पॉजिटिव केसों की संख्या 13418 हैं, इनमें से 6540 ठीक हो गए और 6617 अभी बीमार हैं, दिल्ली में कोरोना की वजह से 261 लोगों की मौत हुई है.

आंध्र प्रदेश

आंध्र प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 44 नए कोरोना (CoronaVirus) पॉजिटिव मामले सामने आने के बाद कोरोना मामलों की संख्या 2671 हो गई है, राज्य में सक्रिय मामले 767 और अब तक 56 मौतें हो चुकी हैं.

ओडिशा

ओडिशा में पिछले 24 घंटों में 103 नए कोरोना (CoronaVirus) पॉजिटिव मामले रिपोर्ट किए गए जिसे मिलाकर राज्य में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 1438 हो गई है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here