Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : भारत में कोरोना वायरस के पिछले 24 घंटों में 14516 नए मामले आए.

corona virus

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना वायरस के हर दिन नए रिकॉर्ड बन रहे हैं हर दिन कोरोना मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 14516 नए मामले आए और 375 नई मौतें हुई. अब देश में पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 395048 है, जिसमें 168269 सक्रिय मामले, 213831 ठीक हुए मामले और 12948 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़े TET की परीक्षा में सबसे ज्यादा पूछा जाने वाला सवाल

दुनिया में कितने मामले

दुनिया भर में अबतक कोरोना वायरस से लगभग 4 लाख 62 हज़ार लोगों की मौत हो चुकी है. अब दुनियाभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या 87 लाख 57 हजार के पार हो गई है. लेकिन कोरोना से अब तक दुनिया भर में 45 लाख 70 हजार लोग ठीक भी हो चुके हैं.

ये भी पढ़े चीन के कड़े विरोध के बाद भी भारतीय सेना गलवान घाटी पर पुल बनाने में हुई कामयाब.

अमेरिका में कोरोना वायरस

अमेरिका में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 4 हजार 317 नए मामले सामने आए हैं. यह अब तक का एक दिन में आने वाले आंकड़ों में सबसे ज्यादा है. अमेरिका में अबतक कोरोना के कुल 22,97,190 मामले सामने आए है, जिसमें से अबतक कोरोना की बजह से 1,21,407 लोगों की मौत हो चुकी है, वहीं कोरोना से अबतक 9,56,061 लोग ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.

Exit mobile version