Site icon Pratibimb News

CoronaUpdate : भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 15,968 नए मामले आए और 465 मौतें हुई

Corona infection spreading rapidly in India due to this

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक भारत में पिछले 24 घंटे में कोरोना के सर्वाधिक 15,968 नए मामले सामने आए और 465 मौतें हुईं. देश में अब कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 4,56,183 है, जिनमें 1,83,022 सक्रिय मामले, 2,58,685 ठीक मामले और 14,476 मौतें शामिल हैं.

ये भी पढ़ें पतंजलि की दवा कोरोनिल के विज्ञापन पर सरकार ने लगाई रोक

देश भर में कोरोना के मामले बढ़ते जा रहे हैं अब देश में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 4 लाख 50 हज़ार के पार हो चुकी है. जिनमें से अभी 1 लाख 80 हज़ार से एक्टिव केस हैं.

वहीं भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद ने बताया कि 23 जून तक कुल 73,52,911 सैंपल का टेस्ट किया गया, पिछले 24 घंटों में 2,15,195 सैंपल टेस्ट किए गए हैं.

ये भी पढ़ें कोरोना के कारण बची हुई सीबीएसई की परिक्षाओं पर केंद्र सरकार आज ले सकती है कोई फैसला

देशभर में पिछले 24 घंटों में करीब 16 हज़ार मामले आए हैं, और 465 मौते हुई है.

Exit mobile version