Site icon Pratibimb News

भारत में तेज रफ्तार से बढ़ रहा कोरोना, ये है यूपी, दिल्ली का हाल

coronavirus in india

coronavirus in india

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। देशभर में कोरोना के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहे हैं स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 9,851 मामले सामने आए हैं और 273 मौतें हुई हैं, देश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 2,26,770 हो गई है, इसमें 1,10,960 सक्रिय मामले, 1,09,462 ठीक हो चुके मामले और 6,348 मौतें शामिल हैं.

नहीं थम रहा भारत में कोरोना संक्रमण, लगातार बढ़ रहें हैं कोरोना के मामले

दिल्ली में आज 1330 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए, कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या अब 26334 है, मरने वालों का आंकड़ा 708 है, सक्रिय मामले 15311 हैं.

उत्तराखंड राज्य में आज कोरोना के 16 नए मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामले 1215 हो गए हैं.

गुजरात में पिछले 24 घंटों में कोरोना के 510 नए मामले सामने आए और 35 मौतें हुई, कुल मामलों की संख्या बढ़कर 19,119 हो गई है, जिसमें 13,011 ठीक मामले और 1,190 मौतें शामिल हैं.

महाराष्ट्र में आज कोरोना से 139 मौतें हुई हैं, कोरोना के कारण एक दिन में यह सबसे ज्यादा मौतें हैं, आज राज्य में 2436 लोगों का कोरोना टेस्ट पॉजिटिव पाया गया, राज्य में कुल मामले अब 80229 हैं, जिनमें 2849 मौतें हैं.

बिहार में आज 47 नए कोरोना मामले सामने आए हैं, कुल मामलों की संख्या 4598 हो गई है.

उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटों में 502 नए कोरोना मामले दर्ज किए गए हैं और 12 मौतें हुई हैं, मरने वालों की कुल संख्या 257 हो गई है, पॉजिटिव मामलों की संख्या 9733 है, जिसमें 3828 सक्रिय मामले हैं.

पश्चिम बंगाल में आज कोरोना के 427 मामले सामने आए हैं, राज्य में कुल मामलों की संख्या अब 7,303 है, राज्य में 11 मौतों के साथ मरने वालों का आंकड़ा 294 पर पहुंच गया है.

छत्तीसगढ़ में आज 90 नए कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए, राज्य में कुल पॉजिटिव मामले अब 863 हो गए हैं, जिसमें 231 ठीक मामले 2 मौतें शामिल हैं.

हिमाचल प्रदेश में कोरोना पॉजिटिव मामलों की कुल संख्या 389 है, जिनमें 197 सक्रिय मामले और 183 ठीक हो चुके मामले शामिल हैं, मरने वालों की संख्या 5 है.

Exit mobile version