फ्रांस में हुआ कोविड-19 टेस्ट बिल्कुल मुफ्त, स्वास्थ्य मंत्री ने जारी किया आदेश

0
167
फ्रांस

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। कोविड-19 के टेस्टों में लोगों की परेशानी को देखते हुए फ्रांस के स्वास्थ्य मंत्री “ओलिवियर वैरन” ने फ्रांस देश में कोविड-19 के टेस्टों को बिल्कुल मुफ्त कर दिया है। उन्होंने एक अखबार को इंटरव्यू देते हुए कहा कि “आज से देश के किसी भी कोने में कोई भी कोविड-19 का टेस्ट बिना किसी कारण बताएं या पर्ची के करवा सकता है। टेस्टों के लिए किसी भी व्यक्ति को कोई भुगतान नहीं करना पड़ेगा। इसके लिए मैंने एक आदेश पर हस्ताक्षर किए हैं।” कोरोनावायरस के बढ़ते मामलों को देख कर वहां की सरकारें चिंता में डूबी हुई है। और वैक्सीन बनने के इंतजार में हैं.

राहुल गांधी ने कहा – चीन ने भारतीय जमीन पर कब्जा किया है

इंटरव्यू के दौरान उन्होंने संक्रमण बढ़ने की बात से दोबारा मुकर गए, और उन्होंने कहा, ऐसा कहना जल्ददबाजी होगी वैसे यह बात है कि पिछले कुछ दिनों में संक्रमण के मामले तेजी से बढ़े हैं। जबकि यह पिछले 13 सप्ताह से कम हो रहे थे। स्वास्थ्य मंत्री ने देश के युवा वर्ग को सतर्क रहने व इसे हल्के में न लेने की सलाह दी। दरअसल, देश का युवा वर्ग सामाजिक समारोहों को एक बार फिर से शुरू करना चाहते हैं.

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के सर्वाधिक 49,931 मामले आए

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here