दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 10 हजार के पार , अबतक 160 लोगों की हुई मौत

0
219
corona virus in india
  • राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या में तेजी
  • सोमवार को कोरोना के केस हुए 10 हजार के पार
  • कोरोना से मरने वालों की संख्या हुई 160

नई दिल्ली/ पूजा शर्मा। कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. सोमवार को राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस के कुल मामलों की संख्या दस हजार के पार पहुंच गई है, साथ ही मरने वालों की संख्या 160 से ज्यादा हो गई है.

सोमवार से लॉकडाउन का चौथा चरण शुरू हो गया है, इसी बीच लॉकडाउन 4.0 के पहले ही दिन में दिल्ली में कोरोना के कुल आंकड़े 10054 तक पहुंच गए हैं. साथ ही रविवार की रात 12 बजे तक 299 नए मामले सामने आए हैं. दिल्ली सरकार द्वारा जारी अपडेट के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 283 मरीज़ ठीक हुए हैं, अबतक कोरोना से दिल्ली में 4,485 लोग ठीक भी हो चुके हैं , वहीं 160 लोग अपनी जान गंवा चुके हैं.

देशभर में कोरोना के मामले

आपको बता दें कि देश में अबतक कोरोना वायरस के कुल मामलों का आंकड़ा 96169 हो चुका है, जिनमें से 36824 मरीज़ ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं. जबकि 3000 से अधिक लोगों की मौत भी हो चुकी है.
( ये आंकड़ा सोमवार दोपहर 2 बजे तक का है)

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here