डीजल पेट्रोल की कीमतें अब आसमान छू रही हैं, लगातार बढ़ रहे हैं दाम

0
144

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। कोरोना वाइरस जैसी गंभीर महामारी ने वैसे ही सबका जीना मौहाल कर रखा था वहीं अब ईंधन की बढ़ती कीमतों ने आम जनता को और मुश्किलों में डाल दिया है. आपको बता दें कि लगातार 20 दिनों से डीजल पेट्रोल की कीमतों में इजाफा हो रहा है जो कि सभी लोगों के लिए काफी चिंताजनक बात है. राजधानी दिल्ली में पेट्रोल और डीजल का दाम 80/- लीटर हो गया है. पैट्रोलियम विपरण कंपनियों ने शुक्रवार को पैट्रोल की कीमत पर 21 पैसे का इजाफा किया वहीं डीजल 17 पैसे और बढ़ा दिया गया है.

ये भी पढ़ें कल आएगा यूपी बोर्ड (U.P Board) का रिजल्ट, ऐसे करें चेक

कोरोना काल के दौरान पूरे विश्व की आर्थिक व्यवस्था पर काफी असर पड़ा है. वहीं अगर अपने भारत की बात की जाए तो कोढ़ में खाज पड़ने वाली बात है क्योंकि पहले ही इतनी आर्थिक मंदी देश में छायी हुई थी वहीं कोरोना वाइरस के आ जाने के बाद तो स्थिति और भी नाज़ुक हो चुकी है इसी कारण से लगातार 20 दिनों से बढ़ रहे ईंधन के दामों में डीजल के दाम अभी तक 10.80 प्रति लीटर महंगा हो चुका है वहीं पैट्रोल के दामों में 8.87 प्रति लीटर का इजाफा आया है. यह पहली बार हुआ है कि सभी केंद्रशासित प्रदेशों में डीजल पेट्रोल से ज्यादा महंगा हुआ. इससे पहले कभी ये देखने को नहीं मिला. हमेशा पेट्रोल ही डीजल से महंगा होता था पर अर्थ व्यवस्था में उथल-पुथल के कारण बहुत सी चीजें अकारण ही हो रही हैं.

ये भी पढ़ें उत्तराखंड में लगातार बढ़ रहा कोरोना, एक्टिव मरीजों की संख्या 880

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here