पुलवामा में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़, मुठभेड़ दो आतंकी मरे और एक जवान शहीद

0
237

नई दिल्लीपूजा शर्मा। मंगलवार की सुबह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में भारतीय सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हो गई है. मुठभेड़ के दौरान दो आतंकी मारे जा चुके हैं. दुखद बात ये है कि मुठभेड़ में एक भारतीय जवान शहीद बताया जा रहा है. आतंकियों से मुठभेड़ के बाद भारतीय सुरक्षाबलों ने अभी भी पूरे इलाके को चारो तरफ से घेर रखा है और सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है है.

ये भी पढ़ें पतंजलि ने किया दावा, कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई हुई तैयार.

बताया जा रहा है कि भारतीय सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी. प्राप्त जानकारी में बताया गया कि कुछ आतंकी पुलवामा के बंदजू गांव में छुपे हुए हैं और किसी बड़े हमले की साजिश रच रहे हैं. खुफिया जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने स्थानीय पुलिस और सीआरपीएफ के साथ मिलकर एक संयुक्त टीम तैयार की और बांदजू गांव को घेर लिया. गांव में जैसे ही सुरक्षाबलों ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया वैसे ही आतंकी एक घर में छुपकर फायरिंग करने लगे. जिसके बाद भारतीय जवानों ने गोली चलने की आवाज सुनते ही फायरिंग शुरू कर दी. काफी देर तक दोनों ओर से फायरिंग हुई. कुछ देर बाद सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया. बताया जा रहा है कि क्रॉस फायरिंग में एक सीआरपीएफ का जवान घायल हो गया है. घायल जवान को अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है. बता दें कि इससे पहले सोमवार को ही दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले के वेरीनाग जंगल में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ हुई थी.

ये भी पढ़ें CoronaUpdate : पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,933 मामले सामने आए हैं और 312 मौतें हुई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here