Site icon Pratibimb News

केरल में विमान हादसे के बाद भारतीय दूतावास ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर

केरल विमान हादसा

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। शुक्रवार रात को केरल के कोझिकोड में कारीपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर भारी बारिश के कारण रनवे पर विमान के फिसल जाने से पायलट समेत 18 लोगों की मौत हो गई है। खबरों के मुताबिक विमान में 191 लोग सवार थे। जिसमें 123 से अधिक लोग घायल हुए हैं। बता दें कि रनवे में फिसलने के बाद विमान के दो टुकड़े हो गए। जिससे 18 लोगों की जान गई। इस बड़े विमान हादसे को लेकर दुबई में स्थित भारतीय दूतावास ने एक हेल्पलाइन नंबर जारी किया है। इस हेल्पलाइन नंबर पर कॉल करके सभी पीड़ित अपने सगे संबंधियों की जानकारी ले सकते हैं।
हेल्पलाइन नंबर हैं- 056 546 3903, 054 309 0572, 054 309 0575.

केरल विमान हादसा वीडियो देखकर सिहर उठेंगे आप, खौफनाक मंजर 18 लोगों की मौत

आपको बता दें कि केरल में विमान हादसे के बाद प्रधानमंत्री के साथ कई बड़े नेताओं ने इस घटना पर शोक प्रकट किया है। वहीं, पीएम मोदी ने केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन से विमान दुर्घटना के बारे में फोन पर बातकर जानकारी ली। केरल के सीएम विजयन ने पीएम मोदी को बताया कि कोझीकोड और मलप्पुरम जिला कलेक्टरों और आइजी अशोक यादव सहित अधिकारियों की एक टीम हवाई अड्डे पर पहुंची है और लगातार बचाव अभियान में लगी हुई है।

ये टीका लगने से नहीं होगा कोरोना, वैज्ञानिकों ने किया खुलासा

Exit mobile version