48 घंटे के अंदर उत्तर भारत में मानसून देगा दस्तक IMD ने दी जानकारी

0
236

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। दक्षिण पश्चिम मानसून अब 48 घंटे के भीतर उत्तर भारत में दस्तक दे सकता है. मौसम विभाग के अनुसार उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ हिस्सों में मानसून बढ़ चुका है. वहीं भारत की राजधानी दिल्ली में बहुत जल्द ही भारी बारिश होने की आंशका जताई जा रही है.

ये भी पढ़ें पीएम फंड से जारी हुए 2000 करोड़, अस्पतालों को मिलेंगे 50000 नये वेन्टीलेटर्स

मौसम ब्यूरो (IMD) ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि 4-5 दिनों के दौरान उत्तर प्रदेश, दिल्ली, और उत्तराखंड में भारी बारिश होगी. आईएमडी के अनुसार, “24 से 25 जून के दौरान पश्चिमी हिमालय क्षेत्र और उत्तर पश्चिम भारत के मैदानी भागों के शेष हिस्सों में भारी से बहुत भारी वर्षा की संभावना है.”

ये भी पढ़ें सरकार ने लिया फैसला – इस साल कोई भारतीय हज यात्रा पर नहीं जाएगा

2020 में कोरोना वाइरस ने सबको परेशान कर रखा है. वहीं जब कोरोना वाइरस को खत्म करने के लिए तापमान का बढ़ना देश के लिए फायदेमंद होता वहीं इस बार गर्मी ने बस कुछ दिनों में रहकर सिमट गई. इस वर्ष की गर्मी का मौसम औसतन काफी कम रहा है और वर्षों की तुलना में. यह सब प्राकृतिक आपदाएं और बदलाव हमारे जीवन के लिए चिंताजनक विषय है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here