Site icon Pratibimb News

नासा ने लॉन्च किया मार्स मिशन, मार्च में जीवन ढूंढने के लिए निकले अमेरिका के रोवर

pratibimb news

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। अमेरिका की नासा ने अभी तक का सबसे बड़ा और वजनीला रोवर मार्स की ओर भेजा है। रोवर कार के आकार का है। रोवमेन 25 कैमरों, दो माइक्रोफोन, ड्रिल मशीन और लेजर उपकरण के साथ लाल ग्रह की ओर भेजा है। ये रोवर 7 महीने, 48 करोड किलोमीटर की दूरी तय करके फरवरी 2021 में पहुंचेगा।

ये भी पढ़ें स्वास्थ मंत्रालय ने “हर्ड इम्यूनिटी” की अटकलों को किया खारिज

नासा ने यह मिशन अमेरिकी समयानुसार सुबह 7:50 पर लांच किया। रोवर मार्स की धरती से लौटते समय मार्टियन चट्टान का एक टुकड़ा भी लाएगा।

ये भी पढ़ें अगस्त में होने वाली काउंसिल ऑफ इंडिया की परीक्षा हुई स्थगित

आपको बता दें कि उस चट्टान के अध्ययन से वैज्ञानिक पता लगाएंगे कि मंगल पर भी कभी जीव का वास था या नहीं। मनुष्य ने धरती को छोड़ मंगल पर भी बसने की जुगत भिड़ानी शुरू कर दी है। हाल के दिनों में चीन और संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के बाद अमेरिका तीसरा देश बना है जिसने मंगल ग्रह के लिए अपना उपग्रह रवाना किया है। तीनों ही उपग्रह फरवरी में मंगल पर पहुंचेंगे और अपने प्रयोग करेंगे।

ये भी पढ़ें राहुल गांधी का पीएम मोदी पर हमाला कहा, मोदी देश को बर्बाद कर रहे हैं

Exit mobile version