पाकिस्तानी सेना ने किया संघर्ष विराम का उल्लंघन, नौशहरा सेक्टर में एक भारतीय जवान शहीद, एक घायल

0
122

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। आज सुबह लगभग 3:30 बजे पाकिस्तान ने जम्मू और कश्मीर के कृष्णाघाटी और नौशेरा सेक्टरों में संघर्ष विराम का उल्लंघन किया. इसके बाद फिर से लगभग 5:30 बजे नौशेरा सेक्टर में संघर्ष विराम का उल्लंघन करते हुए पाकिस्तानी सेना की नापाक हरकत देखने को मिली. भारतीय सेना ने जवाबी कार्रवाई शुरु कर दी है. गौरतलब है कि नियंत्रण रेखा के साथ नौशेरा सेक्टर में पाकिस्तान द्वारा किए गए संघर्ष विराम के उल्लंघन में भारतीय सेना के हवलदार दीपक कार्की के शहीद होने की सूचना है.

ये भी पढ़ें उत्तर प्रदेश में इस तारीख को होगी B.Ed की प्रवेश परिक्षा, पढ़ें पूरी खबर

आपको बता दें कि कल जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले के बालाकोट सेक्टर में पाकिस्तान ने LOC के पास मोर्टार और छोटे हथियारों से गोलाबारी कर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया था. जिसके बाद भारतीय सेना भी जवाबी कार्रवाई कर रही है. इसी बीच कश्मीर के उड़ी में पाकिस्तानी सेना लगातार सीमा से सटे रिहायशी इलाकों को निशाना बना रही है. शनिवार को उड़ी सेक्टर में भारी गोलाबारी से दो नाबालिग समेत पांच लोग घायल हो गए. दो मकानों को भी गोलाबारी से क्षति पहुंची है.

ये भी पढ़ें भारत चीन विवाद के बाद कल पहली बार मुलाकात करेंगे विदेश मंत्री एस जयशंकर और वांग ई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here