Site icon Pratibimb News

पतंजलि ने किया दावा, कोरोना की आयुर्वेदिक दवाई हुई तैयार

coronavirus medicine news

coronavirus medicine news

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। भारत में कोरोना वायरस अपनी चरम सीमा पार कर चुका है. कोरोना संक्रमितो की सख्ंया लगातार बढ़ती जा रही है. इसी बीच योग गुरु बाबा रामदेव और आचार्य बालकृष्ण पतंजलि आयुर्वेद की औषधि ‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ का कोविड-19 के मरीजों पर क्लीनिकल ट्रायल के परिणामों की घोषणा आज दोपहर 12 करेंगे. पतंजलि योगपीठ की ओर से बताया गया है कि कोरोना टैबलेट पर हुआ यह शोध पतंजलि रिसर्च इंस्टीट्यूट हरिद्वार और नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जयपुर के संयुक्त प्रयासों का परिणाम है. टैबलेट का निर्माण दिव्य फार्मेसी और पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड हरिद्वार में किया जा रहा है. इस दौरान वैज्ञानिकों की टीम के साथ साथ शोधकर्ता और चिकित्सक भी मौजूद रहेंगे. इस बात की जानकारी आचार्य बालकृष्ण ने एक ट्वीट के जरिए दी है.

ये भी पढ़ें यह है एशिया का सबसे छोटा देश,जिसके रोचक बातें आपको हैरान कर देंगी

‘दिव्य कोरोनील टैबलेट’ में शामिल है ये औषधि

आचार्य बालकृष्ण के अनुसार दवा के मुख्य घटक अश्वगंधा, गिलोय, तुलसी, श्वसारि रस व अणु तेल हैं. इनका मिश्रण और अनुपात शोध के अनुसार तय किया गया है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि यह दवा अपने प्रयोग, इलाज और प्रभाव के आधार पर राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सभी प्रमुख संस्थानों, जर्नल आदि से प्रामाणिक है. अमेरिका के बायोमेडिसिन फार्माकोथेरेपी इंटरनेशनल जर्नल में इस शोध का प्रकाशन भी हो चुका है.

ये भी पढ़ें जगन्‍नाथ पुरी रथयात्रा आज सुबह पारम्‍परिक विधि-विधानों के साथ शुरू हुई

Exit mobile version