प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं – स्वास्थ्य मंत्रालय

0
230
Pratibimb News
स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। भारत में कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए स्वास्थ्य मंत्रालय ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में स्वास्थ्य मंत्रालय में विशेष कार्य अधिकारी राजेश भूषण ने बताया, भारत में आज भी 10 लाख जनसंख्या पर कोरोना मामलों की संख्या 837 है जो विश्व के बड़े देशों की तुलना में काफी कम है, कुछ देश तो ऐसे हैं जहां भारत की तुलना में प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 12 या 13 गुणा मामले हैं. अगर प्रति 10 लाख जनसंख्या पर मृत्यु दर को देखें तो यह भारत में 20.4 है, यह भी विश्व में सबसे कम मृत्यु दरों में से है.

Corona Virus : नहीं थम रहा कोरोना संक्रमण, पिछले 24 घंटों में आए 37,148 नए मामले

राजेश भूषण ने कहा वर्तमान में हम भारत में हम प्रति दिन प्रति 10 लाख जनसंख्या पर 180 टेस्ट कर रहे हैं, आज के दिन भारत में 30 राज्य और केंद्र शासित प्रदेश ऐसे हैं जहां कि पॉजिटिविटी भारत की औसत पॉजिटिविटी से कम है, देश में वास्तविक कोविड सक्रिय मामलों का आकड़ा 4,02,529 है, दूसरी तरफ 7,24,000 के लगभग लोग पूरी तरह ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं, हमें सक्रिय मामलों पर ध्यान देना चाहिए.

Parle-G के बाद ब्रिटानिया ने लॉकडाउन में की डबल कमाई, हुआ बंपर मुनाफा

गौरतलब है कि भारत में कुल कोरोना मरीजों की संख्या 11 लाख 50 हजार के पार हो चुकी है हर दिन रिकॉर्ड केस सामने आ रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here