राहुल का मोदी सरकार पर हमला कहा, भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है

0
246
राहुल गांधी

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कांग्रेस नेता राहुल गांधी हमेशा, केंद्र सरकार पर आक्रामक रूख अपनाते हैं. रविवार को राहुल गांधी ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया, उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण और इससे जाने वाली जान पर भाजपा सरकार झूठ बोल रही है.
राहुल गांधी ने कहा कि सरकार ने कोरोना टेस्ट पर बाधाएं लगायी हैं और सरकार मृतकों की संख्या गलत बता रही है. उन्होंने जीडीपी के लिए एक नई गणना पद्धती लागू की, राहुल गांधी ने चीन पर भी सरकार को घेरा.

अयोध्या में भव्य बनेगा राम मंदिर, बनाए जाएंगे 5 गुबंद, जानिए पूरी डिटेल

दरअसल राहुल गांधी ने अपने आधिकारिक ट्वीटर हैंडल से ट्वीट कर लिखा भाजपा झूठ को संस्थागत तौर पर फैला रही है.

  1. Covid19 टेस्ट पर बाधाएँ लगायीं और मृतकों की संख्या ग़लत बतायी.
  2. GDP के लिए एक नई गणना पद्धति लागू की.
  3. चीनी आक्रमण पर पर्दा डालने के लिए मीडिया को डराया.

ये भ्रम जल्द ही टूट जाएगा और देश को इसकी भारी क़ीमत चुकानी होगी.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट के साथ वॉशिंगटन पोस्ट की खबर सांझा की है, इस रिपोर्ट में अखबार ने भारत में कोरोना से हो रही कम मौतों को रहस्यमय बताया है, अखबार ने लिखा है कि भारत में कोरोना के मामलों की संख्या 10 लाख तक पहुंच गई है.

5 अगस्त को अयोध्या जा सकते हैं पीएम मोदी, राम मंदिर के भूमि पूजन में हो सकते हैं शामिल

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here