मणिपुर में सेना के जवानों पर आतंकी हमला, 3 जवान शहीद

0
263
सेना के जवानों पर आतंकी हमला

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। मणिपुर के चंदे जिले में सेना के जवानों पर आतंकी हमला हुआ है, आतंकियों ने आईईडी के द्वारा एक विस्फोट किया और सैनिकों पर गोलीबारी की यह जिला राजधानी इंफाल से करीब 100 किलोमीटर की दूरी पर है, आतंकी हमले में असम राइफल के 3 जवान शहीद हो गए और छह गंभीर रूप से घायल हुए हैं

सुप्रीम कोर्ट ने अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस में हस्तक्षेप करने से मना किया

जवान सुबह पेट्रोलिंग पर गश्त करने गए थे उस वक्त यह हमला हुआ, जिसमें 3 जवान शहीद हो गए और चार गंभीर रूप से घायल हो गए हमले में शहीद जवानों की पहचान नागालैंड के राइफलमैन वाई एम कोन्याक और ककचिंग के राइफलमैन रतन सलाम और असम निवासी हवलदार कलिता के रूप में हुई है इस हमले में सुबेदार एस होएकिप राइफलमैन विवेकानन हवलदार नितुल शर्मा, राइफलमैन संदीक कुमार और सिपाही अनीस कुमार और अन्य घायल हुए हैं.

पीएम नरेंद्र मोदी और मॉरीशस के पीएम प्रविंद जगन्नाथ ने मॉरीशस की नई सुप्रीम कोर्ट बिल्डिंग का उद्घाटन किया

आपको बता दें पिछले साल नवंबर में भी चंदेल जिले में असम राइफल के कैंप पर एक आतंकी हमला हुआ था तब सेना के कैंप पर आतंकियों ने बम फेंके थे लेकिन सेना ने आतंकियों का मुंहतोड़ जवाब दिया था जिसके बाद आतंकियों के वहां से भागना पड़ा लेकिन उस हमले में सेना का कोई जवान हताहत नहीं हुआ था.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here