22 साल बाद लंडन से ‘भारत लौटेंगी’ भगवान नटराज की मूर्ति, 1998 में राजस्थान से चोरी हुई थी

0
201
Rahasya pratibimb news

नई दिल्ली/दीक्षा शर्मा। फ़रवरी 1998 में राजस्थान के बरोली में घटेश्वर मंदिर से चोरी की गई भगवान नागराज की मूर्ति 22 साल बाद लंडन से भारत लौटेंगी. यह दुर्लभ मूर्ति चोरी के बाद तस्करी से ब्रिटेन पहुंच गई थी. जानकारी 2003 में सामने आई. इस मूर्ति को भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण को सौंपा जाएगा. आपको बता दें कि यह मूर्ति तकरीबन चार फीट ऊंची है और भगवान शिव इसमें प्रतिहार रूप में दिखाई देते हैं.

ये भी पढ़ें बिहार में बाढ़ से 14 जिले हुए प्रभावित, अबतक 6 लोगों की गई जान

ब्रिटेन में भारतीय हाई कमीशन ने कहा कि लंदन में यह जानकारी मिलने के बाद इसकी सूचना ब्रिटेन के अधिकारियों को दी गई और उनकी मदद से लंदन में इस मूर्ति को रखने वाले निजी संग्रहकर्ता के समक्ष यह मुद्दा उठाया गया. उसने खुद की इच्छा से 2005 में ब्रिटेन में स्थित भारतीय उच्चायोग को यह मूर्ति लौटा दी थी.

ये भी पढ़ें राजस्थान: विधानसभा सत्र शुरू होने तक होटल में ही रहेंगे कांग्रेस समर्थक विधायक

इसके बाद अगस्त 2017 में एएसआई की एक टीम उच्चायोग गई और वहां इस मूर्ति का निरीक्षण किया. यह प्रतिमा अब तक लंदन स्थित उच्चायोग की इमारत के मुख्य प्रवेश कक्ष में लगी थी.

ये भी पढ़ें उत्तरप्रदेश: अब यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कटेगा दोगुना चालान

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here