Site icon Pratibimb News

UPSC का रिजल्ट हुआ घोषित, प्रदीप सिंह बने ऑल इंडिया टॉपर

UPSC result declared

UPSC result declared

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने सिविल सर्विस परीक्षा-2019 का रिजल्ट मंगलवार सुबह जारी कर दिया गया है. इस परिक्षा में प्रदीप सिंह ऑल इंडिया टॉपर बने हैं. महिलाओं में नंबर वन पर प्रतिभा वर्मा हैं. प्रतिभा वर्मा परीक्षा में कुल तीसरे नंबर पर रही हैं.

हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं – बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडे

जारी जानकारी के मुताबिक UPSC में इस बार कुल 829 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए, इनमें इसे सामान्य श्रेणी के 304, पिछड़े वर्ग के 251, अनुसूचित जाति के 129, अनुसूचित जनजाति के 67 और आर्थिक रूप से पिछड़ों के 78 उम्मीदवार शामिल हैं. इन सभी सफल उम्मीदवारों को उनके रैंक और पसंद के हिसाब से सेवा अलॉट कर दी गई हैं. IAS सेवा में 180 उम्मीदवारों को भेजा गया है. विदेश सेवा के लिए 24 अभ्यर्थियों चयन हुआ है. IPS के लिए 150 उम्मीदवार चुने गए हैं. केंद्रीय सेवा ग्रुप ए के लिए 438 और ग्रुप बी के लिए 135 उम्मीदवारों का चयन हुआ है.

जम्मू कश्मीर में 370 हटने का 1 साल पूरा,राज्य में लगा दो दिन का कर्फ्यू

इस बार परीक्षा में प्रदीप सिंह पहले, जतिन किशोर दूसरे, प्रतिभा वर्मा तीसरे, हिमांशु जैन चौथे और जयदेव सीएस पांचवे स्थान पर रहे हैं. UPSC का पूरा रिजल्ट और टॉपर लिस्ट देखने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें.

यहां क्लिक करें–

Exit mobile version