Site icon Pratibimb News

हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं – बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडे

बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडे

बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडे

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। सुशांत सिंह राजपूत हत्या केस में कार्रवाई तेजी से हो रही है, बिहार पुलिस की एक टीम जांच के लिए मुंबई पहुंची है, पटना SP विनय तिवारी को बीएमसी से क्वारंटीन कर दिया है एसपी विनय तिवारी को क्वारंटीन करने पर बिहार DGP गुप्तेशवर पांडे ने कहा, हमारा IPS अफसर मुंबई गया आपने (मुंबई पुलिस) उसे जबरदस्ती क्वारंटीन कर दिया, 5 दिन पहले हमारे 4 अफसर गए थे उनको क्वारंटीन क्यों नहीं किया? रोज़ हज़ारों आदमी मुंबई एयरपोर्ट लैंड कर रहे हैं कितनों को आप क्वारंटीन कर रहे हैं. केवल इसी को क्वारंटीन करने के​ लिए आपका नियम-कानून आ गया, कानून में छूट देने का प्रावधान है आपने क्यों नहीं दी?

जम्मू कश्मीर में 370 हटने का 1 साल पूरा,राज्य में लगा दो दिन का कर्फ्यू

बिहार डीजीपी गुप्तेशवर पांडे ने कहा, हम लोग सुशांत को न्याय दिलाने के लिए कटिबद्ध हैं, हम किसी निर्दोष को फंसाने के पक्ष में नहीं हैं.

टोक्यो पैरालंपिक खेलों के कार्यक्रम में नहीं होगा कोई बदलाव

Exit mobile version