Site icon Pratibimb News

Vastu Shastra: घर में शंख रखने से होगा लाभ, वास्तु दोष से मिलेगी मुक्ति

Vastu shastra

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। (Vastu Shastra) सनातन धर्म में शंख का विशेष महत्व होता है. शास्त्रों में भी शंख की पूजा लाभकारी बताई गई है. पूजा-पाठ से लेकर किसी अच्छे कार्य की शुरुआत भी शंख बजाकर की जाती है. मान्यता है कि शंख में देवताओं का वास होता है. शास्त्रों के अनुसार, शंख के मध्य में वरुण देव, पृष्ठ में ब्रह्मा जी और अग्र भाग में मां सरस्वती का निवास होता है.

ये भी पढ़ें Vastu Shastra: भूल कर भी इस दिन ना तोड़े तुलसी का पत्र, भगवान विष्णु हो सकते हैं नाराज

माना जाता है कि घर में शंख रखने से वास्तु दोष से मुक्ति के साथ ही सकारात्मक ऊर्जा आती है. कहते हैं कि जिस घर में शंख होता है, वहां धन और अरोग्य की प्राप्ति होती है. कहा जाता है कि घर के जिस हिस्से में वास्तु दोष होता है, वहां शंख रखने भर से वास्तु दोष खत्म हो जाता है.

ये भी पढ़ें Vastu shastra: करोबार में तरक्की के लिए अपनाएं ये खास उपाय

जानिए घर मे शंख होने और पूजा में बजाने के इसके क्या है फायदे

ये भी पढ़ें Vastu shastra: ऐसा रखें घर की दीवारों और पर्दों के रंग, घर में रहेगी सुख-शांति

Exit mobile version