विकास दुबे केस : यूपी पुलिस ने बताया एनकाउंटर के दौरान सिविल पुलिस के 4 कर्मी और 2 STF कमांडो घायल हुए

0
181
प्रशांत कुमार, UP ADG(कानून-व्यवस्था)
प्रशांत कुमार, UP ADG(कानून-व्यवस्था)

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कानपुर मुठभेड़ का मुख्य आरोपी विकास दुबे आज पुलिस एनकाउंटर में मारा गया. यूपी पुलिस और एसटीएफ की कई टीमें विकास दुबे की तलाश कर रहीं थी विकास दुबे को मध्यप्रदेश में उज्जैन महाकाल मंदिर से गिरफ्तार किया था. और आज यूपी पुलिस के साथ एनकाउंटर में विकास दुबे की मौत हो गई.

ये भी पढ़ें मोस्टवांटेड विकास दुबे का हुआ एनकाउंटर, मारा गया विकास दुबे

उत्तर प्रदेश के ADG (कानून-व्यवस्था) प्रशांत कुमार ने बताया कि इस एनकाउंटर के दौरान सिविल पुलिस के 4 कर्मी घायल हुए हैं जिसमें 3 सब इंस्पेक्टर हैं, एक कांस्टेबल है और 2 STF कमांडो को गंभीर चोटें आई हैं.

ये भी पढ़ें Vikas Dubey Encounter पर बोले अखिलेश यादव, ‘ये कार नहीं पलटी

प्रशांत कुमार ने बताया कि कानपुर मुठभेड़ में कुल 21 अभियुक्त नामजद थे और 60 से 70 अन्य अभियुक्त थे. जिसमें से अब तक 3 लोग गिरफ्तार हुए हैं, 6 मारे गए हैं और 120 बी के अंदर 7 लोगों को गिरफ्तार करके जेल भेजा गया है. 12 इनामी बदमाश वांछित चल रहे हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here