करना है हवाई सफर, तो इन बातों का रखें ध्यान वरना हो सकती है परेशानी

0
86

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। सोमवार 25 मई से भारत में घरेलू विमान सेवाएं शुरू हो गई हैं. शुरु होने के पहले ही दिन अपने घर या कार्यालय जाने के लिए सुबह की फ्लाइट लेने हजारों लोग दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे  (IGI Airport) पहुंचे. कोरोना वायरस के कारण देश में 25 मार्च से लागू लॉकडाउन की वजह से सभी उड़ान सेवाओं पर रोक लगाई हुई थी. बता दें कि आज हवाई अड्डे पर सभी यात्रियों की थर्मल स्क्रीनिंग की गई और यात्रियों को फेस शील्ड दी गई.

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा यात्रियों के लिए जारी जरूरी दिशा-निर्देश

  • प्रस्थान और निकास बिंदुओं पर थर्मल स्क्रीनिंग सुनिश्चित करनी होगी
  • मास्क और सामाजिक दूरी का पूरा ध्यान रखा जाएगा
  • मोबाइल फोन पर आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना होगा
  • आरोग्य सेतु एप में रेड स्टेटस पाए जाने या कंटेनमेंट जोन में रहने वाले यात्री यात्रा नहीं कर सकेंगे
  • बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही विमान, ट्रेन या बस में सवारी की अनुमति होगी
  • खुद चेक-इन करना होगा, बिना लक्षण वाले यात्रियों को ही सफर की मंजूरी मिलेगी।
  • यात्रियों को उड़ान के दो घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचना होग
  • बैगेज ड्रॉप काउंटरों पर पीएनआर और पहचान पत्र दिखाना होगा
  • यात्रा के बाद यात्रियों को 14 दिन तक खुद के स्वास्थ्य की निगरानी की सलाह दी जाए।
  • यात्रियों को टिकट के साथ क्या करें, और क्या ना करें की सूची उपलब्ध करानी होगी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here