बैंगलुरू : अब जल्द ही होगा बिना लक्षण वाले रोगियों का इलाज, बनेगा मेगा कोविड केयर सेंटर

0
194

नई दिल्ली/आर्ची तिवारी। कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों को देखते हुए कर्नाटक की बेंगलुरु सरकार ने गुरुवार को फैसला लिया कि वह एक मेगा कोविड केयर सेंटर (CCC) बनाएंगे, जिसमें बिना लक्षण वाले कोरोना संक्रमितों को रखा जाएगा। यह सेंटर सभी सुविधाओं से लैस होगा और कोरोना पीड़ितों की अच्छी देख रेख होगी। एक अधिकारी ने जानकारी दी है कि बेंगलुरु के उत्तर पूर्वी क्षेत्र में “बेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय प्रदर्शनी खेल” (BIEC) पर जल्द ही मेगा सेंटर होगा।

ये भी पढ़ें यूपी में अंतिम वर्ष और सेमेस्टर की परीक्षाएं छोड़कर बाकि परीक्षाएं स्थगित

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया है कि कोरोना केयर सेंटर में बाल्टी मग डस्टबिन के साथ-साथ 10100 बेड का इंतजाम भी होगा। यह कोरोना केंद्र शहर नागरिक निकाय के अंतर्गत आता है। इस पूरे सेंटर का खर्चा प्रतिदिन के हिसाब से 800 और महीने के हिसाब से 24 करोड़ बनता था। वहीं मुख्यमंत्री बी सी येदुरप्पा ने छात्रावासों को कोरोना केयर सेंटर बनाने के निर्देश जारी किए।

ये भी पढ़ें असम बाढ़ : असम बाढ़ से अबतक 26 जिलों के लगभग 36 लाख लोग प्रभावित

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here