रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का बड़ा ऐलान, रक्षा क्षेत्र की 101 चीजों के आयात पर प्रतिबंध

0
366
Defense Minister Rajnath Singh

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने रक्षा क्षेत्र से जुड़े बड़े फैसले लिए हैं, उन्होंने बताया कि रक्षा मंत्रालय ‘आत्मनिर्भर भारत’ की ओर कदम बढ़ा रहा है, इसके तहत 101 रक्षा उपकरणों के आयात को प्रतिबंधित किया गया है.

विजयवाड़ा कोविड सेंटर में लगी भयानक आग, अब तक 7 लोगों की मौत

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने बताया रक्षा मंत्रालय अब आत्मनिर्भर भारत पहल के लिए एक बड़ा पुश देने को तैयार है, रक्षा उत्पादन के स्वदेशीकरण को बढ़ावा देने के लिए रक्षा मंत्रालय 101 से ज़्यादा वस्तुओं पर आयात प्रतिबंध(एम्बार्गो) पेश करेगा, रक्षा मंत्रालय ने 101 वस्तुओं की एक सूची तैयार की है जिनके आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) होगा, यह रक्षा में आत्मनिर्भरता की दिशा में एक बड़ा कदम है.

क्या भारत में अपने चरम पर पहुंचा कोरोना, एक दिन में आए 64 हज़ार से ज्यादा मामले

राजनाथ सिंह ने कहा, इन 101 वस्तुओं में सिर्फ आसान वस्तुएं ही शामिल नहीं हैं बल्कि कुछ उच्च तकनीक वाले हथियार सिस्टम भी हैं जैसे आर्टिलरी गन, असॉल्ट राइफलें, ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट, LCHs, रडार और कई अन्य आइटम हैं जो हमारी रक्षा सेवाओं की जरूरतों को पूरा करने के लिए हैं, आयात पर प्रतिबंध(एम्बार्गो) को 2020 से 2024 के बीच धीरे-धीरे लागू करने की योजना है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here