उत्तरप्रदेश में खुलेंगे सरकारी दफ्तर इन चीजों का रखा जाएगा ध्यान

0
300
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ

नई दिल्ली/पूजा शर्मा। लॉकडाउन (lockdown) के चलते पिछले दो महीनों से बंद सरकारी दफ्तरों को लॉकडाउन के चौथे (Lockdown 4.0) चरण में दोबारा खोला जा रहा है. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने प्रदेश में सरकारी दफ्तर को 50 फीसीदी स्टाफ के साथ खोले जाने का ऐलान कर दिया है .

ये भी पढ़ें भारत में कोरोना के आंकड़ों में तेजी से बढ़त देखिए कितनी हुई मरीजों की संख्या

योगी सरकार ने दी जानकारी

कोरोना वैश्विक महामारी (corona virus) से पूरा देश लगातार जंग लड़ रहा है. जिसके चलते देश में लॉकडाउन अबतक जारी है. सरकार ने देश की अर्थव्यवस्था को उभारने के लिए लॉकडाउन के चौथे चरण में राज्यों को नए निर्देश जारी किए जिसके मुताबिक सभी राज्यों ने अपने राज्य की सहूलियत के हिसाब से लोगों को छूट दी. दरअसल, देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) से अर्थव्यवस्था को काफी खामियाजा भुगतना पड़ा है. जिसकी पूर्ति के लिए और अर्थव्यवस्था को दोबारा पटरी पर लाने के लिए केंद्र सरकार ने ये फैसला लिया है कि कोरोना के साथ साथ हमें आगे भी बढ़ना है. इसी क्रम में योगी सरकार का एक नया आदेश आया है जिसके तहत अब सोमवार से राज्य में सभी सरकारी दफ्तर 50 फीसदी स्टाफ के साथ खोले जाएंगे. राज्य के मुख्य सचिव आरके तिवारी ने इसकी जानकरी दी.

ये भी पढ़ें राहुल गांधी के वीडियो पर मायावती ने राहुल को लिया आड़े हाथों

किन चीजों का रखा जाएगा ध्यान

  • सरकारी दफ्तरों में काम करते समय सोशल डिस्टेंसिंग का ध्यान रखा जाएगा.
  • कोरोना से बचाव के लिए मास्क लगाना और अन्य उपाय अनिवार्य होंगे.
  • कर्मचारी अपने मोबाइल में आरोग्य सेतु ऐप का इस्तेमाल करेंगे.
  • पचास फीसदी कर्मचारियों के साथ दफ्तर में शिफ्ट लगाई जाएंगी.
  • दफ्तरों की शिफ्ट को 3 बार में पूरा किया जाएगा.

इन तीन शिफ्ट में होगा सरकारी दफ्तरों में काम

  • सुबह 9 बजे से लेकर शाम 5 बजे तक
  • सुबह 10 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक
  • सुबह 11 बजे से लेकर शाम 7 बजे तक

ये भी पढ़ें भारत को मिली WHO में बड़ी जिम्मेदारी, Dr Harsh Vardhan ने संभाला कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का पद

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here