भारत को मिली WHO में बड़ी जिम्मेदारी, Dr Harsh Vardhan ने संभाला कार्यकारी बोर्ड अध्यक्ष का पद

0
311
Dr Harsh Vardhan
Dr Harsh Vardhan

नई दिल्ली/पूजा शर्मा । कोरोना महामारी के चलते केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन (Dr.Harsh Vardhan) ने शुक्रवार को 34 सदस्यीय विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का कार्यभार संभाल लिया है. हर्षवर्धन कोरोना वायरस (corona virus)के खिलाफ भारत की जंग में अहम भूमिका निभा रहे हैं. बता दें कि भारत को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड में शामिल करने के प्रस्ताव पर मंगलवार को मुहर लगाई गई. जिसके लिए 194 देशों ने प्रस्ताव पर हस्ताक्षर किए थे. डब्ल्यूएचओ (WHO) के दक्षिण-पूर्व एशिया समूह ने पिछले साल सर्वसम्मति से निर्णय लिया था कि भारत को तीन साल के कार्यकाल के लिए कार्यकारी बोर्ड के लिए चुना जाएगा. स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने जापान के डॉ. हिरोकी नाकातानी की जगह ली है.

ये भी देखें RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने किए बड़े ऐलान, जाने आपका कैसे होगा फायदा

विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) के कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष का पद संभालने के बाद हर्षवर्धन ने कहा कि कोरोना वायरस के संकट से निपटने के लिए वैश्विक साझेदारी को मजबूत बनाने और साझा तरीके से काम करने की जरूरत है. गौरतलब है कि , अध्यक्ष का पद क्षेत्रीय समूहों के पास एक वर्ष के कार्यकाल के आधार पर रहता है. पिछले साल यह तय किया गया था कि पहले वर्ष के लिए भारतीय कार्यकारी बोर्ड के अध्यक्ष होंगे. साथ ही एक अधिकारी ने बताया कि यह पूर्णकालिक कार्य नहीं है और मंत्री को कार्यकारी बोर्ड की बैठकों की अध्यक्षता करनी होगी.

ये भी देखें रेल मंत्री का बड़ा बयान, रेलवे स्टेशनों के काउंटरों से टिकट बुकिंग होगी फिर से शुरू

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here