Video : देखिए फुरसत के पल किसके साथ बिताते हैं पीएम मोदी,वीडियो शेयर कर खुद बताया

0
244
pratibimb news

नई दिल्ली पूजा शर्मा। आमतौर पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहते हैं. उनमें से कई फोटो उनके आवास यानी प्रधानमंत्री आवास की भी होती है. इस बीच प्रधानमंत्री मोदी की एक खास वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो को लोग काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें 1 सितंबर से लागू होगा अनलॉक-4, क्या खुलेगा क्या नहीं पढ़ें पूरी डिलेट

प्रधानमंत्री आवास

पीएम मोदी ने ये वीडियो सोशल मीडिया पर सांझा किया है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि पीएम मोदी के साथ एक मोर भी दिखाई दे रहा है. वीडियो में प्रधानमंत्री मोदी फुर्सत के दो पल निकाल कर बैठे हैं. ये वीडियो प्रधानमंत्री की है. इस वीडियो में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अलग-अलग दिन मोर को दाना खिलाते हुए दिख रहे हैं. इस वीडियो के साथ पीएम मोदी ने एक कविता भी पोस्ट की है.

ये भी पढ़ें विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने बताया कब खत्म होगा कोरोना वायरस, पढ़ें पूरी खबर

भोर भयो, बिन शोर,
मन मोर, भयो विभोर,
रग-रग है रंगा, नीला भूरा श्याम सुहाना,
मनमोहक, मोर निराला।

रंग है, पर राग नहीं,
विराग का विश्वास यही,
न चाह, न वाह, न आह,
गूँजे घर-घर आज भी गान,
जिये तो मुरली के साथ
जाये तो मुरलीधर के ताज।

जीवात्मा ही शिवात्मा,
अंतर्मन की अनंत धारा
मन मंदिर में उजियारा सारा,
बिन वाद-विवाद, संवाद
बिन सुर-स्वर, संदेश
मोर चहकता मौन महकता।

मोर के साथ है पीएम मोदी को खास लगाव

इस वीडियो में पीएम मोदी का मोर के साथ खास लगाव नजर आ रहा है. इस वीडियो में दिख रहा मोर 7, कल्याण मार्ग रोड यानी पीएम आवास पर ही रहता है. इससे पहले भी मोर को काफी बार पीएम आवास पर देखा गया है. खासकर जब पीएम मोदी सुबह सैर पर निकलते है तब मोर बाग में ही घूमता रहता है.

ये भी पढ़ें अमेरिका ने तोड़ी चीन की हेकड़ी, जिनपिंग को अब राष्ट्रपति नहीं कहेगा

पीएम मोदी रोजाना मोर को चुगाते हैं दाना

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सुबह की सैर के बाद रोज मोर को दाना खिलाते हैं. पीएम मोदी जिस तरह से मोर को नियमित रूप से खाना खिलाते नजर आ रहे है इस बात से ये जाहिर होता है कि उन्हें पंक्षियो के साथ समय बिताना काफी पसंद है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here