Sawan : सावन माह में इन मंत्रों का करें जाप, मनोकामनाएं होंगी पूर्ण

0
229

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। आज से भगवान शिव का पवित्र महीना सावन शुरू हो गया है, आज सावन का पहला सोमवार है भगवान शिव को मानने वालों के लिए यह महीना काफी महत्वपूर्ण होता है, भगवान शिव के भक्त इस पवित्र माह को बहुत हर्षोल्लास के साथ मनाते है, भक्त लोग सोमवार को भगवान शिव को खुश करने के लिए व्रत भी रखते हैं.

ये भी पढ़ें सावन मास : जानें, भगवान शिव को क्यों प्रिय है श्रावण का महीना

सावन के इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा अर्चना होती है. सावन का महीना शिव का पसंदीदा माना जाता है. इसी कारण के सावन माह की महत्ता इतनी बढ़ जाती है क्योंकि ऐसा माना जाता है कि सावन का हर सोमवार भगवान शिव को समर्पित है. आज से सावन का महीना शुरू हो चुका है पहला सोमवार 6 जुलाई यानि आज से शुरू होकर सावन के आखरी सोमवार 3 अगस्त को इसकी समाप्ति होगी.

इस बार कब कब है सोमवार

सावन का पहला सोमवार 6 जुलाई 2020 को है
सावन का दूसरा सोमवार 13 जुलाई 2020 को है
सावन का तीसरी सोमवार 20 जुलाई 2020 को है
सावन का चौथा सोमवार 27 जुलाई 2020 को है
सावन का पांचवा और अंतिम सोमवार 3 अगस्त 2020 को है

सावन के पवित्र माह में इन मंत्रों का करें जाप

  1. ॐ नमः शिवाय॥
    इस मंत्र का जाप 108 बार करें
  2. ॐ त्र्यम्बकं यजामहे सुगन्धिं पुष्टिवर्धनम्
    उर्वारुकमिव बन्धनान् मृत्योर्मुक्षीय मामृतात्॥
  3. ॐ तत्पुरुषाय विद्महे महादेवाय धीमहि
    तन्नो रुद्रः प्रचोदयात्॥
  4. कर्पूर गौरम करुणावतारं, संसारसारं भुजगेन्द्र हराम
    सदावसन्तं हृदयारविन्दे भवम भवनीम सहितं नमामि।।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here