कोरोना की तैयारियों की समीक्षा के लिए CM अरविंद केजरीवाल ने अस्पताल का किया दौरा

0
196

नई दिल्ली/आशीष भट्ट। कोरोना की तैयारियों की समीक्षा के लिए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल का दौरा किया. आपको बताते चलें कि दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच गई है.

ये भी पढ़ें दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के पार पहुंची, CM Kejriwal ने कहा घबराने की जरूरत नहीं

इस मौके पर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली में हमारे पास कुल साढ़े 15000 बेड हैं. अभी दिल्ली में 5100 मरीज हैं यानि अभी भी 10000 बेड खाली हैं. ICU बेड को बढ़ाने पर हमारा ध्यान है पहले राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी अस्पताल में 45 ICU बेड थे जो बढ़ाकर 200 ICU बेड हो गए हैं.

ये भी पढ़ें 239 वैज्ञानिकों का दावा, कोरोना वाइरस का संक्रमण हवा के जरिए भी फैलता है

गौरतलब है कि दिल्ली में कोरोना काफी तेज गति से आगे बढ़ रहा है दिल्ली में कोरोना मरीजों की संख्या 1 लाख के करीब पहुंच चुकी है जिसमें से लगभग 72 हज़ार से ज्यादा लोग ठीक भी हो चुके हैं. आपको बता दें पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना के 2505 नए मामले सामने आए थे. दिल्ली में कोरोना से अबतक 3000 से अधिक लोगों की मौत हो चुकी है. दिल्ली में अब 25 हज़ार 940 सक्रिय मामले हैं.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here